Titanic Submarine: टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए पांचों यात्रियों की दिल कप उठने वाली मौत के बारे में कुछ जानकारी

टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए पांचों यात्रियों की दिल कप उठने वाली मौत के बारे में कुछ जानकारी || Titanic Submarine 


"Titanic submarine" लेकर टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए पांचों यात्री अब हमारे बीच नहीं रहे। पनडुब्बी की कंपनी ओशन गेट ने कहा कि पांचों यात्रियों की मौत हो गई है। हमें पांचों लोगों की जान जाने पर बहुत अफ़सोस है। दरअसल, अटलांटिक महासागर में अप्रैल 1912 में डूबे Titanic ship के मलबे को दिखाने के लिए पांचों लोगो को पनडुब्बी से लेके गया था ।



टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए पांचों यात्रियों की दिल कप उठने वाली मौत के बारे में कुछ जानकारी || Titanic Submarine



लेकिन टाइटन भयंकर विस्फोट का शिकार हो गया था. जब तलाशी अभियान चली तब पता चला अभियान में शामिल लोगों का कहना है कि पनडुब्बी में विस्फोट समुद्र की गहराई में भारी दबाव के कारण हुआ होगा । अचानक हुई विस्फोट के कारण जिसका कोई हल नहीं निकाल पाए सवार पांचों यात्रियों ने ।



यात्रियों के परिवारो के साथ हमारी संवेदनाएं:


Oceangate पनडुब्बी के मालिक ने दुख जताते हुवे कहा की पांचों यात्री सच्चे खोजकर्ता थे। यात्रियों में साहस और जुनून था महासागरों की खोज के लिए । इस दुखद समय में मृतकों के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हमें इस घटना का बहुत अफ़सोस है। बता दें, पनडुब्बी रविवार सुबह छह बजे उत्तर अटलांटिक में अपनी यात्रा पर रवाना हुई थी। जिसमें पांचों यात्री बहुत ही खुश थे अपनी इस यात्रा को लेकर । उस समय चालक दल के पास चार दिन की ऑक्सीजन थी । अभियान में 96 घंटे बीत चुके थे और ऑक्सीजन खत्म हो गई थी पनडुब्बी में।



टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए पांचों यात्रियों की दिल कप उठने वाली मौत के बारे में कुछ जानकारी || Titanic Submarine




Missing submarine का मलबा कहा मिला ?


एक जानकारी के मुताबिक अमेरिकी तटरक्षको ने कहा था कि जहां ship टाइटैनिक का मलबा है, वहीं पास में Oceangate पनडुब्बी का मलबा मिला है । हालांकि यह स्पष्टकरण नहीं कर पाए है कि यह मलबा लापता पनडुब्बी से जुड़ा है या नहीं । अधिकारियों ने ट्वीट किया कि अधिकारी जानकारी का मूल्यांकन कर रहे हैं । शीघ्रे ही हम इसका अपडेट आप लोगो पर पहुंचाएंगे ।



आइए जानते है "Missing submarine" का यात्री सवारी की क्षमता और अंदर कौन कौन यात्री थे ?


पनडुब्बी में टाइटैनिक जहाज के अवशेष को देखने के लिए पांच सदस्यों को ले जाने की क्षमता थी। इसमें सवार एक यात्री ब्रिटिश व्यवसायी हैं। व्यापारी Hamish Harding अंतरिक्ष पर्यटक और दुबई स्थित एक्शन एविएशन के अध्यक्ष थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, हामिश हार्डिंग वही शख्स थे, जिन्होंने नामीबिया से चीता लाने की परियोजना में भारत सरकार को सहयोग किया था। 

ब्रिटिश-पाकिस्तानी व्यवसायी Shahzada Dawood and his son Suleman भी यात्रियों की सूची में शामिल थे। शहजादा दाऊद पाकिस्तान के सबसे बड़े समूहों में से एक एंग्रो कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष थे, जिनका उर्वरक, वाहन निर्माण, ऊर्जा और डिजिटल तकनीकों में निवेश था। एक वेबसाइट के अनुसार वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ब्रिटेन में रहते थे।

रिपोर्टों के अनुसार, OceanGate CEO Stockton Rush भी इस सवारी में शामिल थे ।

और French diver Paul-Henri Nargeolet  भी इस पनडुब्बी में सवार थे।



टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए पांचों यात्रियों की दिल कप उठने वाली मौत के बारे में कुछ जानकारी || Titanic Submarine



कितना खतरनाक था समुद्र के बीच में "Titanic submarine" का विस्फोट ?


टाइटन पनडुब्बी केटास्ट्रोफिक विस्फोट (catastrophic implosion) के कारण बीच समुद्र में चकनाचूर हो गई । जिस हादसे में पांचों यात्री ने अपने अपने जान गवा बैठे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ