Maruti Suzuki FronX 2023 Most detailed update in hindi || Maruti Suzuki FronX का फीचर्स और भारत की बाजार पर इसकी कीमत ?

 

Maruti Suzuki FronX 2023 Most detailed update in hindi || Maruti Suzuki FronX का फीचर्स और भारत की बाजार पर इसकी कीमत ?


New Maruti Suzuki FronX 2023


हेलो दोस्तों आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको नया मारुति सुजुकी फ्रांस 2023 मॉडल का प्रॉपर डिटेल प्रदान करेंगे। साथ ही हम बात करेंगे इसके सभी फीचर्स और इसके एक्सपेक्टेड प्राइस के बारे में। कृपया इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पड़े, हम कोशिश करेंगे आपको मारुति सुजुकी फ्रांस के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो।



Table Of Contents                                               



Maruti Suzuki FronX 2023 Most detailed update in hindi || Maruti Suzuki FronX का फीचर्स और भारत की बाजार पर इसकी कीमत ?



Maruti Suzuki FronX Features

मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कुछ ही दिन पहले मारुति सुजुकी कंपनी ने भारतीय बाजार में नया मारूति सुजुकी फ्रांस मॉडल लांच किया है। मारुति सुज़ुकी फ्रांस 5 सीटर SUV है, यह 2 इंजन और 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन: मैनुअल & ऑटोमेटिक में उपलब्ध है। इस कार की सभी वेरिएंट्स के अंदर फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल है। स्टीयरिंग व्हील एडजेस्टमेंट की अगर बात करें तो इस पर टिल्ट एंड टेलिस्कोपिक दोनों ही फेज में एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है। इस कार पर यूएसबी पोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है जिसपर आप आसानी से फोन वायरलेस चार्ज कर पाएंगे। साथ ही बॉटल होल्डर और परफ्यूम होल्डर का भी ऑप्शन है। मारुति सुजुकी फ्रांस में फाइव स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, रिवर्स गियर लगाने पर रिवर्स पार्किंग कैमरा डिस्प्ले ऑटोमेटिकली ऑन हो जाता है और साथ में 360 डिग्री साइड व्यू कैमरा। आप अपनी हिसाब से डिफरेंट व्यू कैमरा का सेट कर सकते है।



इस आर्टिकल को भी पड़े: Maruti Suzuki EVX Update in hindi || Maruti Suzuki EVX की कीमत और कौनसी नए फीचर्स होगा ?



Maruti Suzuki FronX Engine

हम अगर इस कार को इंजन की बात करें तो इसकी इंजन बहुत ही लाजवाब है। क्योंकि टॉप एंड वेरिएंट में इस कार में आपको टर्बो इंजन भी ऑफर किया जा रहा है। इंजन के यहां पर बात हो ही रही है तो यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि इसके अंदर आपको दो इंजन ऑप्शंस ऑफर किए जाते हैं। जोकि है वन पॉइंट टू (1.2L) लीटर फोर्स लेंडर नैचुरली एस रेटेड पेट्रोल और साथ ही वन पॉइंट जीरो (1.0L) लीटर टर्बो पेट्रोल जो कि इस कार में नया इंट्रोड्यूस किया गया, जो वन पॉइंट टू लीटर पेट्रोल है वही सेम आपको बलेनो के अंदर मिल जाता है। जोकि प्रोड्यूस करता है नाइन पीएस की पावर यह टाइट एंड टेस्टेड इंजन है जोकि इसमें प्रोवाइड किया गया है।


Maruti Suzuki FronX 2023 Most detailed update in hindi || Maruti Suzuki FronX का फीचर्स और भारत की बाजार पर इसकी कीमत ?



बाकी जो नए इंजन इस कार में आ रहा है वन पॉइंट जीरो लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन। मैं आपको यहां पर बता देता हूं आपको इस कार पर इमेज मैं दिखाए गए जैसा इंजन मिलने वाला है। यह मेनली परफॉर्मेंस ओरिएंटेड इंजन रहेगा। प्रॉपर इंसुलेशन के साथ आएगा और आप एक्सपेक्ट कर सके कि आपको यहां पर यह इंजन काफी ज्यादा ओवरऑल बढ़िया परफॉर्मेंस निकालकर देगा।



Maruti Suzuki FronX Varients

मारुति सुजुकी फ्रांस के वेरियंट में टोटल फाइव वेरिएंट्स मिलने वाले हैं जोकि है -
  1. सिगमा (Sigma)
  2. डेल्टा (Delta)
  3. डेल्टा प्लस (Delta +)
  4. जेटा (Zeta)
  5. अल्फा (Alpha)

Maruti Suzuki FronX Front Profile

इस कार के फ्रंट प्रोफाइल के बारे में तो सबसे पहले आपको इस पर बहूत ही अच्छी लुक वाली फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है जो कि दिखने में काफी ज्यादा बढ़िया लगता है। ग्लॉसी ब्लैक लग के अंदर आपको यहां पर इसकी पूरी ग्रिल मिल जाती है। ग्रिल के ऊपर क्रोम इन्सर्ट सेंटर में आपको सुजूकी का लोगो मिल जाता है। उसके बिल्कुल नीचे आपको मिल जाएगा फ्रंट पार्किंग कैमरा। साइड पर आपको यहां पर सेम ग्रांड विटारा की तरह मिल जाता है। इसके साइड टर्न इंडिकेटर्स और डुअल फंक्शन एलईडी डीआरएल भी वर्क करता है। नीचे आपको इसका हेडलैम्प यूनिट मिल जाएगा। आपको इसमें ड्राइव बीम, एलईडी हेडलैम्प्स ऑफर किए जाते हैं। नीचे में दो यूनिट लो बीम के लिए दिए गए है। ऊपर वाले में आपको इसमें हाई बीम प्ले मिल जाता है। ओवरऑल फ्रंट प्रोफाइल का लुक आपको यहां पर कार का कंप्लीट मिल जाएगा। नीचे आपको इस पर सिल्वर कलर के अंदर इसकी फुल क्लैडिंग भी मिल जाएगी। जो काफी ज्यादा एसयूवी लुक इस कार को प्रोवाइड कर देती है।



Maruti Suzuki FronX 2023 Most detailed update in hindi || Maruti Suzuki FronX का फीचर्स और भारत की बाजार पर इसकी कीमत ?



Maruti Suzuki FronX Back(Rear) Profile

इस कार के बैक प्रोफाइल काफी ज्यादा जबरदस्त लगती है। इसके बैक साइड पर वाइपर वॉशर डिफॉगर भी मौजूद है। इस कार पर स्पॉयलर के साथ ब्रेक लाइट दी गई है। इसपर कनेक्टेड टेल लाइट भी दी गई है जो की देखने में बहुत ही जबरदस्त लगती है। नंबर प्लेट लाइट्स इसमें एलईडी में प्रोवाइड की जा रही है। रिवर्स पार्किंग कैमरा और साथ ही चार पार्किंग सेंसर्स नीचे बम्पर पर दिया गया है।



इस आर्टिकल को भी पड़े: Amazon Affiliate Program किया है ? Amazon पर product की एफिलिएट लिंक कैसे बनायें ?



Maruti Suzuki FronX Side Profile

बाकी अगर इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो साइड में आपको 16 इंच का डायमंड कट डिजाइन में अलॉय वील्स देखने को मिल जाता है जो की आता है 205-60R 16 टायर प्रोफाइल के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक्स आपके यहां मिल जाएंगी। पीछे आपको ड्रम ब्रेक सेट दी गई है। बाकी फुल बॉडी क्लैडिंग आप इस कार की देख सकते हैं। ऊपर भी आप इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्ट एंड फोल्ड कर पाएंगे, ऊपर आपको साइड इंडिकेटर मिल जाएगा। मिरर के नीचे इसमें एक कैमरा दिया गया है जो की प्रॉपर थ्री सिक्सटी व्यू के है। रिक्वेस्ट सेंसर आपको यहां पर इसके डोर हैंडल पर मिल जाएगा। इसके डोर हैंडल के ऊपर कीलेस एंट्री के लिए आपको तीनों साइड पर रिक्वेस्ट सेंसर प्रोवाइड किया गया है। क्रोम विंडो लाइनिंग आपको विंडो पर मिल जाती है। बाकी इसमें ग्रीन टिंटेड ग्लास भी ऑफर किए जा रहे हैं जो कि काफी ज्यादा अच्छी बात है। यह आपको डायरेक्ट सनलाइट से प्रोटेक्ट भी करते हैं।



Maruti Suzuki FronX 2023 Most detailed update in hindi || Maruti Suzuki FronX का फीचर्स और भारत की बाजार पर इसकी कीमत ?



Maruti Suzuki FronX Roof

अगर रूफ की बात करें तो रूफ पर स्टे रूफ रेल्स दिया गया है। मारुति सुजुकी फ्रांस के किसी भी वेरिएंट में सनरूफ नहीं दिया है। पीछे शार्क फिन एंटीना भी है।



Maruti Suzuki FronX Price In India

भारतीय बाजार में अगर प्राइस की बात की जाए तो इस कार का प्राइस 7.46 लाख से शुरू करके 13.13 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। इस प्राइस रेंज में अगर ओवरऑल देखा जाए तो यह कार प्रॉपरली बेस्ट है। क्योंकि इस कार के टॉप एंड वेरिएंट में आपको टर्बो इंजन भी ऑफर किया जा रहा है।



नमस्कार दोस्तों, आज हमने आपको भारत में नए लॉन्च किया गया मारुति सुजुकी फ्रांस के बारे में कुछ जानकारी प्रदान की है। जिससे आपको आने वाले समय में मारुति सुजुकी फ्रांस कार खरदने में आसानी हो सके। कृपया इस आर्टिकल को आपने दोस्तो तक पहुंचाए ताकि उन्हें भी इस कार की जानकारी प्राप्त हो सके। General Knowledges Tips इस वेबसाइट के जरिए हम आपलोगों को कार जगत से संबंधित सभी जानकारी पहुंचाएंगे। हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद।



TAGS: AUTOMOBILE | BLOGGING | BUSINESS | TECHNOLOGY



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ