How to Transfer Domain from Hostinger in 6 Easy Steps || होस्टिंगर से डोमेन कैसे ट्रांसफर करें आसान 6 तरीका || Web Hostinger



How to Transfer Domain from Hostinger in 6 Easy Steps || होस्टिंगर से डोमेन कैसे ट्रांसफर करें आसान 6 तरीका || Web Hostinger



How to Transfer Domain from Hostinger: दोस्तों क्या आप सभी अपने Hostinger Domain को Transfer करना चाहते हैं? अगर करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि किस तरीके से आप Hostinger के डोमेन को ट्रांसफर कर सकते हैं वह भी कुछ आसान स्टेप्स के जरिए।


दोस्तो अगर आप ने होस्टिंगर से Domain खरीद लिए हैं और आप सोचते है की हमे उस domain को कहीं और पर ट्रांसफर करना है, तो उसके लिए आपको कुछ 6 स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके जरिए आप बड़े ही आसानी से अपने होस्टिंगर के डोमेन को ट्रांसफर कर पाएंगे। इस आर्टिकल के मध्यम से हम आपको आज पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। कृपया इसे ध्यान से पूरा पढ़े।



🔁  IMPORTANT QUERY


1. Hostinger क्या है?

2. Hostinger से Domain कैसे खरीदे?

3. How to Transfer Domain from Hostinger

 (होस्टिंगर से डोमेन कैसे ट्रांसफर करें) ?



Hostinger क्या है?


कई कई लोग Hostinger के बारे में जानते होंगे लेकिन कुछ लोगों को अभी तक Hostinger के बारे में जानकारी नहीं है, तो उन सभी को हम बता दें कि होस्टिंगर एक web hosting और डोमेन नाम प्रदान करने वाली कंपनी है। जो कि अमेरिका की है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पहले इसका नाम Hostinger नहीं बल्कि होस्टिंग मीडिया था फिर साल 2011 में इस नाम को बदलकर होस्टिंगर कर दिया गया. होस्टिंगर यह एक ऐसी web hosting कंपनी है जो अपने क्लाइंट्स को चीपेस्ट वेब होस्टिंग देती है। यही कारण है कि यह बहुत कम समय में बहुत ज्यादा popular हो गया है। जब आप Hostinger से web hosting लेते हैं तब आपको होस्टिंग का कूपन भी दिया जाता है ताकि आपको कुछ डिस्काउंट मिल सके। होस्टिंगर कि कस्टमर सपोर्ट काफी बेहतरीन है जो कि आपको 24/7 मिलता है। इसके साथ ही होस्टिंग कंपनी आपको 99.9% Uptime Guarantee भी देती है, जो कि एक बहुत ही बेहतरीन बात है। इस वेब होस्टिंग कंपनी की खास बात यह है कि यह आपको hostinger cpanel के जगह पर hpanel देती है, और hpanel का उपयोग करके आप बड़ी आसानी से Servers को मैनेज कर सकते हैं।



How to Transfer Domain from Hostinger in 6 Easy Steps || होस्टिंगर से डोमेन कैसे ट्रांसफर करें आसान 6 तरीका || Web Hostinger



Read this article: आपके वेबसाइट को टॉप पर लाने का Master key (A step-by-step comprehensive guide)



Hostinger से Domain कैसे खरीदे?


दोस्तों सबसे पहले हम होस्टिंगर से डोमेन किस तरिके से आप खरीद सकते है इसके ऊपर बात करते है। और उसके बाद में हम आपको ये भी बताएंगे की किस तरह से आप Hostinger Domain को ट्रांसफर और कैसे कर सकते है।



अगर आप होस्टिंगर से डोमेन खरीदने के लिए उत्सुक है तो निचे उल्लेख किए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें, जो की आपके लिए बहुत ही सुविधाजनक होगा-


  • ‌सबसे पहले आपको Hostinger की ऑफिशियल वेबसाइट को open कर लेना है।
  • ‌Hostinger Website Open करने के बाद में आपको Hostinger के होम पेज पर Domain का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • ‌क्लिक करने के बाद में, अब आपको जो भी डोमेन नेम चाहिए उसे search bar पर सर्च कर देना है।
  • ‌अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको यह दिखाया जाएगा कि आपके द्वारा सर्च किए गए डोमेन अवेलेबल है या नहीं।
  • ‌अब आपको जो भी डोमेन चाहिए (Example:.com, .in, .org, .net, .co, .in,) जिस टाइम का Domain लेना चाहते हैं उस पर simply Add to Cart कर दे।
  • ‌Add to Cart करने के बाद में आपसे यह पूछा जाएगा कि आपने जो Domain को चुना है उसे कितने साल के लिए लेना चाहते हैं। आपको अपनी हिसाब से साल को चुनना है।
  • ‌अब नीचे आपको अपना ईमेल आईडी या फिर फेसबुक से लॉगइन कर लेना है।
  • ‌उसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन Choose करना होगा।
  • ‌इसके बाद मैं आपको अपने बिलिंग एड्रेस को फिल कर देना है, और अंत में आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।



Read this article: Top 10 Fastest Growing and High Income YouTube Channel Ideas 2023: इन 10 तरह के सबसे तेज यूट्यूब चैनल बनाकर हर महीने कमा सकते हैं आप लाखों रूपये



How to Transfer Domain from Hostinger in 6 Easy Steps || होस्टिंगर से डोमेन कैसे ट्रांसफर करें आसान 6 तरीका || Web Hostinger



How to Transfer Domain from Hostinger

(होस्टिंगर से डोमेन कैसे ट्रांसफर करें) ?


Step 1: Unlock your domain: सबसे पहले आपको अपने होस्टिंगर वेबसाइट पर जाकर अपना Domain Unlock करना होगा। ऐसा करने के लिए पहले आप अपने Hostinger अकाउंट में लॉगिन करें, और Domain Option पर जाकर आपको उस डोमेन पर क्लिक करना है, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं। उसके बाद आपको “Manage Domain” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और “Lock section“ में Domain lock turned off करके Save Changes कर देना है।



Step 2: Get your EPP code: पहले आपको होस्टिंगर से अपना EPP code प्राप्त करना होगा। यह कोड आपके डोमेन के लिए एक पासवर्ड जैसा है। अगर आप अपने डोमेन को कहीं और ट्रांसफर करना चाहते है तो इसके लिए इसकी आवश्यकता होती है। EPP code प्राप्त करने के लिए आपको फिर से “Manage Domain” वाले ऑप्शन पर जाना है, और वहां पर “Get EPP Code” वाले बटन पर क्लिक कर देना है। होस्टिंगर आपके ईमेल पर वह कोड ऑटोमेटिकली भेज देंगे।



Step 3: Choose a new domain register: अब आपको एक नया Domain Register चुनना होगा। आप जहां पर भी अपना Domain को ट्रांसफर करना चाहते हैं उस डोमेन रजिस्टार को आप चुन सकते हैं। वैसे कुछ पॉपुलर डोमेन प्रोवाइडर शामिल है जो की GoDaddy, Namecheap और Google Domain.



Step 4: Initiate the Transfer: एक बार जब आप अपना नया रजिस्टर चुन लेंगे, तो ट्रांसफर प्रोसेस को आप शुरू कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने नए रजिस्टर को अपना डोमेन नाम और EPP कोड देना होगा और साथ में उसके इंस्ट्रक्शन को भी कंप्लीट करना होगा।



Step 5: Confirm the transfer: जैसे ही आप आपने डोमेन ट्रांसफर करने की सभी प्रोसेस को कंप्लीट कर लेंगे, होस्टिंग आपको एक कन्फर्मेशन ईमेल भेजता है जिसमें आपको लिंक पर क्लिक करके कन्फर्मे करना होता है। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे और कन्फर्म करेंगे तो Hostinger आपके डोमेन को नए रजिस्टार पर ट्रांसफर कर देता है।



Step 6: Wait for the transfer to complete: डोमेन ट्रांसफर करने की सभी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद में आपको यहां पर कुछ घंटों का समय लग सकता है। आपको कम से कम 24 घंटे से 48 घंटे तक इंतजार करना है, उसके बाद में आपका Hostinger Domain सफलतापूर्वक आपके नए register पर ट्रांसफर हो जाएगा।



Conclusion


आज की इस आर्टिकल में हमने जाना, How to Transfer Domain from Hostinger in 6 Easy Steps (होस्टिंगर से डोमेन कैसे ट्रांसफर करें आसान 6 तरीका) अगर आप भी अपने होस्टिंगर डोमेन को कहीं और पर ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए 6 स्टेप्स को फॉलो करके बड़े ही आसानी से आप अपना Hostinger Domain को नए रजिस्टर पर ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपको इस आर्टिकल पर होस्टिंगर से डोमेन ट्रांसफर का प्रोक्रिया प्राप्त हुई या फिर आपको कुछ सजेशन हमतक पहुंचाना हो तो आप हमें कमेंट में जरूर से बताएं। 



How to Transfer Domain from Hostinger in 6 Easy Steps || होस्टिंगर से डोमेन कैसे ट्रांसफर करें आसान 6 तरीका || Web Hostinger



TAGS:  TECHNOLOGY  ||  BUSINESS  ||  BLOGGING 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ